कुरुक्षेत्र । लाडवा के गांव मथाना की श्री गुरू रविदास चौपाल में सोमवार को एससी व बीसी समाज के लोगों व ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे अनेक सामाजिक कार्यो को लेकर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया व कार्यो को लेकर जमकर सराहना भी की।
गांव मथाना के एससी-बीसी समाज के प्रधान रामकुमार ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में समाजसेवा कर रही है व जनहित के अनेक कार्य किये जा रहे है वह सच में ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पैसा तो दुनिया के पास है। परंतु उस पैसे को जनहित के कार्यो में लगाना व जनता की अपनी निजी कोष से सेवा करना हर किसी के बस की बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि लाडवा, बाबैन व गांव यारी में जो गर्ग द्वारा रसोई चलाई जा रही है और मात्र पांच रूपए में लोगों को भरपेट भो दिया जा रहा है। उसकी प्रशंसा आज पूरे हरियाणा ही नहीं आस-पास के राज्यों में भी हो रही है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। वहीं उन्होंने बताया कि चौपाल के मौजूद समाज के लोगों व ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीप गर्ग ने जमकर प्रशंसा की। वहीं समाजसवी संदीप गर्ग ने सभी ग्रामीणों व आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों के कारण उनकी ताकत और बढ़ जाती है और वह और लगन से समाजसेवा के कार्य करते हैं। वहीं समाज के लोगों ने संदीप गर्ग को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर सुरेश जैलदार, योगराज, रामपाल, राम स्वरूप, राजेश, संजीव गौड़, दिनेश कुमार, सतपाल शर्मा, इन्द्रराज, रवि, पवन कुमार, अनिल कुमार, नरेश कुमार, जयपाल, हरी राम, बलदेव, सुरेश, मान सिंह, पवन गोस्वामी, लीला राम, डा. महिन्द्र, जयकुमार, मनोज प्रजापत, नरेन्द्र आदि मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com