बाबैन, शर्मा । प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति सभी को सचेत करने का काम करे क्योंकि हमारा पर्यावरण से बहुत गहरा संबंध है और प्रकृति के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा। विश्व में लगातार वातावरण दूषित होते जा रहा है, जिसका गहरा प्रभाव हमारे जीवन में पड़ रहा है। उपरोक्त शब्द समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन में आयोजित कार्यक्रम मे पौधारोपण करने के उपरांत संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंनें कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी का दायित्व है क्योंकि प्रकृति ही जीवन का मूल है। प्रकृति से खिलवाड़ करना अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करने के समान है। उन्होंने कहा कि पौधे रोपित करना व उनकी देखभाल करना प्रकृति की आराधना के समान है। पौधों का जीवन परोपकार के लिए होता है जो हमें छाया व फल ही नहीं देते अपितु जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा की प्रकृति हम सभी का पालन पोषण करती है । अत: हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम भी प्रकृति को पोषित करें ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां भी स्वच्छ वातावरण में श्वास ले सकें।

उन्होंने कहा कि हमें मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का संकल्प लेना होगा ताकि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की सांझी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाऐं तथा इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित व संवर्धित करने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र इलाज है। उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा पेड़ पौधे लगाने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे तथा हरियाली हमारे जीवन के लिए कितनी उपयोगी है इसकी जानकारी भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाऐं।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com