विजय सांपला ने सूरजभान कटारिया के साथ हरियाणा वासियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया
पानीपत । देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को पूरा हो रहा है। उनका 5 वर्षीय ऐतिहासिक कार्यकाल होने पर उनके सम्मान में एक समारोह “राष्ट्रपति से राष्ट्र सेवक तक” दिल्ली के विज्ञान भवन में 29 जुलाई को रखा गया है। इस समारोह के मुख्य आयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के चेयरमैन विजय सापला आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया के साथ प्रातः पानीपत पहुंचे।
यहां स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उन्होंने समस्त हरियाणा प्रदेश से आए विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं को 29 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सापला ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे समाज के श्री रामनाथ कोविंद जी ने अपने 5 वर्षों के राष्ट्रपति कार्यकाल को ऐतिहासिक उपलब्धियां दी है। सूरजभान कटारिया ने कहा कि श्री रामनाथ कोविंद जी के साथ हम लोगों ने सामाजिक राजनीतिक रूप से लंबे समय तक कार्य किया है और उनका सम्मान समाज के सभी धर्मों व वर्गों के लोगों द्वारा 29 जुलाई को किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ प्रदेश अध्यक्ष हितेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री कृष्ण भुक्कल, तिलक राज पुनिया, अशोक कटारिया, महावीर कटारिया, अनिल खत्री, गुलाब शाहपुर, ओम प्रकाश पूनिया, दलबीर रंगा, राजपाल, बंसीलाल, पूर्व सरपंच सज्जन, जोगमंदिर बैरागी, गुलाब सिंह, सुखबीर सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com