बाबैन, शर्मा । गांव काहनगढ़ में शिवरात्रि के मौके पर गांव में हवन यज्ञ व विशाल भड़ारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए श्रद्वालुओं ने भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यरूप से शिरक्त की। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से भोल नाथ की पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव बहुत ही सरल सहज देवताओं के भी देवता है अभिषेक करने से भगवान शिव सदा प्रसन्न रहते है।
उन्होंने कहा कि जो भक्त निष्काम भाव से शिव का पूजन करने मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और भड़ारे में सच्चे मन से सेवा करनी चाहिए । इस मौके पर अमरजीत सिंह, हरदीप सिंह, संदीप कुमार, बलवान सिंह, जयकिशन, सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, भूपिन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, गुरमीत सिंह, जोग्रिन्द्र सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com