कुरुक्षेत्र । थाना सदर के अंतर्गत बीड मथाना रोड पर बुधवार को एक दस वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। आशंका है कि बच्चे की हत्या कर सड़क के समीप झाडिय़ों में फेंका गया है। सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस प्रभारी सतपाल सिंह, सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर सीन आफ क्राइम टीम को बुलाकर मौके से नमूने एकत्रित किए। दूसरी ओर शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया है। मृतक बच्चे की पहचान मनोज निवासी बिहोली के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मनोज 25 जुलाई को दोपहर बाद घर से कांवड़ शिविर में जाने की बात कहकर गया था। देर रात तक जब मनोज घर नहीं पहुंचा तो उसकी माता सरोज ने मनोज की गुमशुदगी की शिकायत थाना सदर में दी थी। मनोज के माता पिता ने उसका पता लगाने के लिए काफी प्रयास किए। मनोज का पता नहीं चल पाया था। मनोज का शव बुधवार को लाडवा रोड स्थित बीड़ मथाना मोड पर झाडिय़ों में पड़ा मिला। किसी राहगीर ने शव की सूचना थाना सदर पुलिस को दी। थाना सदर पुलिस के प्रभारी सतपाल सिंह ने सूचना मिलते ही मौके का दौरा किया।

मौके पर सीन आफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया। शव संदिग्ध परिस्थतियों में मिलने से पुलिस सकते में आ गई और मौके पर सीआईए टीम को भी बुलाया गया। जैसे ही बीड़ मथाना मोड़ पर बच्चे का शव मिलने की खबर फैली तो बिहोली के कई लोग भी वहां पहुंच गए। मौके पर जब शव की पहचान की गई तो मृतक बच्चा मनोज निवासी बिहोली निकला। मृतक मनोज के पिता सुनील ने इस संबंध में थाना सदर में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मनोज के पिता सुनील ने बताया कि मनोज गांव बिहोली के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था। 25 जुलाई को वह कांवड़ शिविर में जाने के लिए कहकर घर से गया था।
क्या कहते है थाना प्रभारी
इस बारे में जब थाना सदर प्रभारी सतपाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को मनोज की गुमशुदगी की शिकायत उसकी माता सरोज ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मनोज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया है। सीन आफ क्राइम पुलिस ने मौके से जरूरी सबूत एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com