Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 8:03 PM

हर्षोल्लास एवं गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा 76 वां स्वतंत्रता दिवस : नीरज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नरवाना, राममेहर । स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एसडीएम नीरज आईएएस ने ली अधिकारियों की बैठक । नरवाना के मेला ग्राउंड मंडी में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी निष्ठा एवं लगन से निभाए। यह निर्देश वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में एसडीएम नीरज आईएएस ने अधिकारियों की बैठक में दिए। एसडीएम ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया और इसकी सुचारू संपन्नता के लिए अधिकारियों की अलग.अलग ड्यूटी लगाई ।

एसडीएम नीरज आईएएस ने बताया कि 10 व 12 अगस्त को रिहर्सल होगी और 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में होगी और इससे पहले गठित कमेटी द्वारा सांस्कृतिक टीमों का चयन किया जाएगा । 13 तथा 15 अगस्त को समारोह स्थल पर पेयजल, बिजली, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सहित तमाम सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।

उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के बैठने की उचित व्यवस्था बारे निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में एसडीएम ने समारोह स्थल पर साफ सफाईए गाड़ियों की पार्किंग, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों तथा पत्रकारों, महिलाओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम नीरज आईएएस ने बताया कि अबकी बार आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया हुआ है । इसलिए सभी नगर वासी अपने अपने बच्चों को समझाएं और अपने घरों पर झंडा फहराये।

बैठक में एक्सईएन जन स्वास्थ्य विभाग विनोद कुमार, बीईओ ज्योति श्योकंद, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज, मार्केट कमेटी सचिव रोशन लाल, एसडीओ पशुपालन डॉण् अर्जुन सिंह, एसडीओ कृषि विभाग डांण्देवेंद्र सिंह बीडीपीओ उझाना हनीश कुमार, एसएमओ डॉक्टर देवेंद्र बिंदलिश सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर