ईसलिए पेड़ लगाए-जीवन बचाएं : संदीप गर्ग
समाजसेवी संदीप गर्ग ने गांव चकचानपुर में ग्रामीणों को किए 5100 पौधे भेंट
बाबैन,शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा लाडवा हलके में पिछले काफी समय से लोगों की सेवा करने में लगे हुए है और समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा लाडवा रसोई, बाबैन रसोई व सबकी रसोई के माध्यम से जहां भूखे को रोटी खिलाने का काम कर रहे है, वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने पर्यावरण को बचाने के लिए लाडवा हल्के में पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगायो अभियान चलाया गया है । समाजसेवी संदीप गर्र्ग ने गांव चकचानपुर में मनीष कुमार के निवास स्थान पर ग्रामीणों को 5100 पौधे भेंट किए। ।
समाजसेवी संदीप गर्र्ग ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पौधे वितरित किए जा रहे है और इस मौके पर संदीप गर्ग ने लोगों से आह्वान किया कि सभी व्यक्ति एक एक पौधा लगाएंगें और उसे अपने बच्चों की तरह लालन पालन करेंगे। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पेड़ धरती पर जीवन का आधार हैं। पेडों के बिना जीवन की कल्पना बेमानी है।
उन्होंने कहा कि पेड़ों की लगातार संख्या कम होने के कारण शुद्ध वायु का अभाव झेलना पड़ रहा है और बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आक्सीजन के लिए पूरी तरह से पेड-पौधों पर निर्भरता बनी हुई है व प्राण वायु का मुख्यतिथि पेड़ ही हैं। इसलिए हमें धरती पर जीव जन्तुओं के भविष्य के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर मनीष कुमार, महाबीर मोदगिल भगवानपुर, संदीप कुमार, कर्मचंद, जसपाल सैनी, पारस सैनी, राजबीर सिंह, पूजा देवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com