सीएम खट्टर श्वेत पत्र जारी करें कि अब तक क्यों नही हुआ सिमरनजीत मान पर मामला दर्ज
देश के युवाओं को शांडिल्य का सिमरनजीत मान के खिलाफ जनांदोलन बनाने का आह्वान
शांडिल्य बोले : भगत सिंह को आतंकी कहने वाले मान पर मामला दर्ज ना करने पर गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर एसपी करनाल पर कारवाई की करूंगा मांग
कुरुक्षेत्र । एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज पिपली विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भगत सिंह को आतंकी बताने वाले खालिस्तानी कट्टरपंथी सांसद सिमरनजीत सिंह मान को जमकर आड़े हाथों लिया । इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 16 जुलाई से उन्होंने करनाल पुलिस को कई शिकायतें दी और फोन पर भी आइजी एवं एसपी करनाल से बात हुई पर करनाल पुलिस ने सिमरनजीत सिंह मान को सरक्षण देने का काम किया और मान के बयान पर मामला दर्ज ना कर मोहर लगा दी ।
उन्होंने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से एसपी करनाल के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की और कहा कि विज से वह करनाल पुलिस के खिलाफ सख्त कारवाई के लिए मिलेंगे और करनाल के एसपी से आर-पार की लड़ाई होगी और वह शनिवार को गृहमंत्री विज को मिलेंगे उसके बाद हरियाणा के डीजीपी से मुलाकात की जाएगी और अगर भगत सिंह की शहादत का सम्मान करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया तो अच्छी बात है नही तो प्रदर्शन दिल्ली संसद भवन व प्रधानमंत्री निवास के बाहर भी किए जाएंगे । इस अवसर पर
कुलवंत सिंह मानकपुर,जसमीत जस्सी, सचिन शर्मा,सुरेश, मोहित शर्मा प्रताप कुमार रोहित शर्मा रमेश शर्मा संदीप राणा अभिषेक ,भगत सिंह, शिव राणा मौजूद रहे ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा एसपी करनाल ने सिमरनजीत मान की आतंकी फैलाने की मुहिम को समर्थन दिया । उन्होंने कहा सीएम सिटी के अधिकारियों का यह रवैया देश में अशांति फैलाने का काम कर रहा है और भगत सिंह की सोच पर चलने वाले युवाओं को नीचा दिखा रहा है ।
शांडिल्य ने कहा कि खुद सिमरनजीत मान आतंकवादी है, तिरगा व संविधान विरोधी है और करनाल की व हरियाणा की शांति भंग करने के लिए सांसद बनते ही सिमरनजीत सिंह मान ने 132 करोड़ लोगों के पूजनीय व आइकॉन भगत सिंह को आतकवादी बताया उस खलिस्तानी समर्थक व देश की शांति भंग करने वाले सिमरनजीत मान को जेल तक भिजवा कर दम लेंगे ।शांडिल्य ने कहा मान को लेकर पूरे देश मे जनांदोलन छेड़ेंगे और पूरे देश व सांसद सिमरनजीत मान के पुतले जलायेगे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा कि आज भगवंत मान भी चुप्पी साधे हुए हैं जबकि उन्होंने भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में सीएम पंजाब की शपथ ली थी और सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह की फोटो लगाने के आदेश दिए उसी भगत सिंह को आतकवादी बताने वाले सिमरनजीत मान जो भगवंत मान के गृह जिला के सांसद हैं आज तक गिरफ्तार नही किया उन्होंने कहा उनका संगठन मिट जाएगा पर सिमरनजीत मान जब तक जेल नही जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा ।
वहीं शांडिल्य ने कहा सीएम मनोहर लाल खट्टर श्वेत पत्र जारी करें कि क्यों अब तक भगत सिंह को आतंकवादी कहने वाले सिमरनजीत मान पर कारवाई नही हुई । क्या उसके बयान का हरियाणा सरकार समर्थन करता है । उन्होंने कहा सिमरनजीत मान पर अब तक हरियाणा के किसी भी जिला में मामला दर्ज ना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो शहीदों से प्यार करते है उनकी छवि भी खराब हो रही है ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खलिस्तानी मुहिम के पीछे पाकिस्तानी आई एस आई व पाक के आतंकी संगठन शामिल हैं। उन्होंने कहा जिन मुगलो के खिलाफ लड़ते 10वे गुरु श्री गोबिंद सिंह ने सब कुछ वार दिया। उन्हीं मुगलो के साथ साजिश सिमरनजीत मान जैसे मुट्ठी भर कट्टरपंथी कर राष्ट्र की शांति व हिन्दू सिख भाई चारे को खंडित कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री उस दिन निसिंग के डाचर गांव में भिंडरवाला उन समर्थकों पर आगज़नी करने तोड़ फोड़ करने व सीएम का विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल डाल देते तो आज सिमरनजीत मान करनाल आकर भगत सिंह को आतंकवादी कहने की हिम्मत न रखता ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com