बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एंव समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि बाबैन में हाईवे नंबर सात पर डिवाईडर पर लगी लाईटें न जलने के कारण बाबैन क्षेत्र के दुकानदारों में भारी रोष पनप रहा है। संदीप गर्ग ने बताया कि बाबैन में बराड़ा चौक से लाडवा की तरफ लगी हुई लाईटें आज तक नहीं जली है जो लाईटें बस एक दिखावा साबित हो रही है। समाजसेवी संदीप गर्ग गांव बिटंं में रामपाल सैनी के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि बाबैन में लाईटें न जलने के कारण रात के अंधरे में दुकानदारों को चोरी होने का डर सत्ता रहता है और कई बार दुकानदारों की दुकानों में चोरी भी हुई। समाजसेवी संदीप गर्ग ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बाबैन में जो लाईट बंद पड़ी है उन्हें चालू करवाने का काम करे ताकि बाबैन क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा विधायक हल्के में करोड़ो रूपए की सडक़ो बनाने का दावा करते है लेकिन बाबैन के पिपली मार्ग पर थोड़ी सी बरसात में पानी जमा हो जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के का विकास केवल कागजों तक सिमट कर रहा गया है धरातल पर कुछ नहीं है। इस मौके पर महेश गर्ग, रामपाल सैनी, रामेश्वरदास सैनी, बलकार सैनी, महिन्द्र सैनी, बलदेव सैनी, फ कीर चंद सैनी, दवेंद्र नबंरदार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com