बाबैन शर्मा । हिमाचल सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज व कृषि, मत्सय एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर देश में प्रत्येक घर पर झंडा फहराया जाएगा। यह एक जन अभियान है, इसलिए नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हिमाचल सरकार में पंचायत व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर गांव रामशरणमाजरा में समाजसेवी अमित सैनी पौंकी की हवेली पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों पर अब स्थाई रूप से तिरंगा लगाया जाएगा और 26 जनवरी तथा 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने के अलावा स्कूली बच्चों की वर्दी पर तिरंगे का बैच भी लगाया जाएगा, ताकि उनमें भी देशभक्ति की भावना का संचार हो और वे स्वयं को इस अभियान के साथ जोड़ सकें। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब वर्ग के लिए अनके कल्याण कारी योजनांए चलाई गई है जिसमें उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ गरीब महीलाओं का मुफ्त में सिलेंडर दिए गए और आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक के लोगों को मुफ्त में इलाज करवाने की सुविधा मिली है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व में सशक्त व्यक्ति नरेंद्र मोदी के हाथ में है, जिससे देश सुरक्षित है। उन्होंंने कहा कि भाजपा की सरकार ने केंंद्र व राज्य में गरीब, किसान व मजदूर के हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिससे उनका जीवन खुशहाल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो बोलते हैं, वही करके भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की विश्व में साख बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो क्षेत्रवाद की राजनीति करती है और न जातिपाति की राजनीति करती है। सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है।
इस मौके पर डा.कमल सैनी, समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, कुटलहैड भाजपा महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा, साहिल सुधा, सुरेंद्र सैनी, वीरेंद्र डांडा, रिंकू कुरुक्षेत्र, राम पाल पाली, जसविन्द्र रामशरणमाजरा, वैभव शर्मा, बलकार सिंह, प्रवीन कुमार, लक्ष्मण सैनी, बाबु सहगल, श्याम सुंदर, गुलशन सैनी, मास्टर फुल सिंह, नरेश खुराना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com