बाबैन, शर्मा । जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत सैनी छपरा को जवाहर बाल मंच का हरियाणा स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने पर गांववासियों व परिजनों में खुशी का माहौल है। नवनियुक्त स्टेट कोऑर्डिनेटर विनीत सैनी ने बताया कि उन्हें जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर जीवी हरी के द्वारा नियुक्त किया गया है उन्होंने यूथ कांग्रेस के मीडिया सलाहकार राहुल राव का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह उस पर खरा उतरेंगे।
क्या है जवाहर बाल मंच
नवनियुक्त स्टेट कोऑर्डिनेटर विनीत सैनी ने कहा कि यह संगठन देश में 7 से 18 साल के बच्चों के लिए काम करेगा और कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बच्चों को इतिहास, संस्कृति की व्यापक जानकारी देकर उनका चरित्र निर्माण करेगी तथा बच्चों को आजादी की लड़ाई और आजादी की लड़ाई के बाद देश के नवनिर्माण के दौर की पूरी जानकारी देगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com