बाबैन , शर्मा । पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु वीरवार को भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता राजेंद्र बीरू के निधन पर शोक जताने के लिए गांव कडामी पहुंचे। उन्होंने राजेंद्र बीरू के निधन पर परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनाएं प्रकट की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा की गुरदयाल कडामी का परिवार उनका अपना परिवार है। उनका परिवार से लंबे अरसे से परिवारिक संबंध रहे हैं । राजेंद्र बीरू के निधन से उन्हें निजी क्षति हुई है। राजेंद्र बीरु ऊर्जावान कार्यकर्ता के साथ-साथ पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे । जब तक राजेंद्र बीरू जीवित रहे उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए दिल से काम किया । वे निष्ठावान और स्वच्छ छवि के कार्यकर्ता थे ।
उन्होंने कभी भी गलत कार्य नहीं किया । हल्के में उनके परिवार की एक प्रतिष्ठित और ईमानदार परिवार की छवि रही है । उन्होंने राजेंद्र बीरू के पिता गुरदयाल कडामी को आश्वासन दिया कि दुख की घड़ी में वे उनके साथ हैं । जब भी उन्हें जरूरत होगी व उनके पास खडे मिलेंगे । कैप्टन अभिमन्यु ने राजेंद्र बीरु के बेटे और बेटी को भी सांत्वना दी और कहा कि भले ही उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया है लेकिन वह हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने दोनों बच्चों को आश्वस्त किया कि वे निराश ना हो । कैप्टन अभिमन्यु ने राजेंद्र बीरू की पत्नी के प्रति भी संवेदना प्रकट की और उनका ढांढस बधाया।
पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीबी करतार कौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, कांग्रेसी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी भिवानी खेड़ा , भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महासचिव रामपाल पाली , भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरनाम मंगोली , भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरमेश सैनी , ज्योति खंगवाल , भाजपा की जिला महामंत्री अनु माल्यान, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य सत प्रकाश सैनी, भाजपा नेता प्रदीप सहगल ,सतबीर मंगोली गुरुदेव शर्मा, देशराज कनीपला , घुमंतू जाति बोर्ड के चेयरमैन जय सिंह पाल ,धर्मी कड़ामी , गुरनाम गुर्जर, पिपली मंडल के प्रधान देवेंद्र शर्मा अंटेहडी सहित अनेक लोगों ने शोक प्रकट किया ।
राजेंद्र बीरू कडामी के पिता गुरदयाल ने बताया कि उनके बेटे की अंतिम रस्म क्रिया 17 अगस्त को दोपहर से 2 से 3 बजे अभिमन्यु फ्लोर मिल खेड़ी गादिया रोड कड़ामी में होगी ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com