Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 10:32 AM

जालौर की घटना निंदनीय है : कटारिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सामाजिक चिंतकों के लिए आईना भी

शाहबाद मारकंडा । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया ने राजस्थान के जालौर में शिक्षक द्वारा एक छात्र को पीटने से हुई मौत पर कड़े शब्दों में निंदा कि है! उन्होंने भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रविंद्र सांगवान के निवास गांव ठोल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि एक तरफ देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है! लेकिन वहीं दूसरी ओर राजस्थान के जालोर जिले में जातिगत भेदभाव के कारण एक सामान्य वर्ग के अध्यापक के मटके से पानी पीने की कीमत एक 9 वर्षीय अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र को उसकी जान देकर चुकानी पड़ी है!

जोकि हम सबके लिए बड़े ही शर्मनाक और दुखदाई है ! उन्होंने कहा कि भले ही किसी भी प्रदेश में किसी भी दल की सरकार क्यों ना हो लेकिन यह सर्व समाज के सामाजिक चिंतकों एवं राजनेताओं के लिए लिए एक आईना है! जिसमें अनुसूचित जाति समाज को टारगेट किया जाता है इसके लिए हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे गैर जिम्मेदार और असामाजिक तत्वों को चयनित कर ऐसी घटनाओं को रोकने का कार्य करें!

उन्होंने कहा कि भारत सरकार अनुसूचित जाति आयोग द्वारा इस मामले पर संज्ञान लिया गया है! जिससे कि भले ही उक्त छात्र के परिजनों को अब सरकार द्वारा मुआवजे के रूप में धनराशि दी जा रही है और नौकरी दी जा रही है, लेकिन आखिरकार ऐसी घटनाएं कब रुकेगी
कटारिया ने स्पष्ट शब्दों में केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देखा जा रहा है कि राजस्थान में सबसे अधिक ही अनुसूचित जाति को प्रताड़ित किए जाने के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं हम सभी दलों के राजनेताओं को अपनी राजनीतिक रोटियां ना शेक कर समाज में एकजुट होकर इन बुराइयों का विरोध करने के लिए काम करना चाहिए!

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सांगवान,भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव अमरजीत डांगी, राहुल कुमार राहुल सुविधा, यशपाल कारसा, जोगिंदर बैरागी, रामकुमार मांडे, पुनीत बंसल आदि मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर