25 अगस्त को बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में फिर एक बार बुलाई बैठक
बाबैन, 22 अगस्त (शर्मा) । बाबैन अनाज मंडी एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के प्रधान पद को चुनने के लिए बाबैन के रायल पैलेस में मंडी की आढ़तीयों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में प्रधान पद के लिए मंडी एसोसिएशन की तरफ से आवदेन मांगे गए थे। जिसमें लाभ सिंह, विनोद सिंगला, हरिकेश सैनी, तरसेम सघौर, बलिहार सिंह, सुरेश सैनी ने प्रधान पद के लिए छह लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की।
मंडी एसोसिएशन के द्वारा चुनाव प्रकिया के लिए पांच लोगों की एक कमेटी गठित की गई थी। लेकिन कई घंटो तक चली आढ़तीयों की बैठक में किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। चुनाव प्रकिया के लिए बनी कमेटी के द्वारा 25 अगस्त को बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में फिर एक बार बैठक बुलाई गई है जिसमें दोबारा फिर सर्वसम्मति के लिए विचार विर्मश किया जाएगा। गौरतलब है कि अगर दूसरी बार भी प्रधान के नाम पर सहमति नही बनी तो कमेटी के द्वारा चुनाव प्रकिया अमल में लाई जाएगी।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com