बाबैन, 22 अगस्त (शर्मा) : गांव छपरा में बाबा समाध जी पर पूर्व सरपंच रूपराम सैनी व पूर्व सरपंच देवी देवी के द्वारा अपने पौत्र अमोघ सैनी दूसरे जन्म दिन पर एक विशाल भड़ारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर पंडित राम नारयण त्रिवारी के द्वारा बच्चे की लंबी आयु के लिए हवन यज्ञ करवा गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच रूपराम सैनी ने बताया कि गांव छपरा में बाबा समाध जी की बहुत मान्यता है जो भी व्यक्ति सच्चे मन से गांव में आकर मुराद मंगता उसकी मुराद पूरी होती है। उन्होंने बताया कि गांव के व आस पास के इलाके युवा लडक़े बाबा समाध जी पर आकर सेवा करते है।
उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार के धार्मिक कार्यो में बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए और सच्चे मन सेवा करनी चाहिए। पूर्व सरपंच रूपराम सैनी ने कहा कि बाबा समाध जी से गांव में सुख समृद्धि की कामना की ताकि गांव के सभी लोग सुख शांति से रहे। इस मौके पर सौरभ छपरा, गौरव सैनी, विशाल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com