अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति संपादक संघ के गठन की प्रक्रिया आरंभ।
नई दिल्ली । पूरे देश में अभी तक असंगठित रहे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के पत्रकार संपादक एवं प्रकाशकों ने 27 अगस्त 2022 को नई दिल्ली के रोहिणी स्थित स्टार सवेरा समाचार पत्र के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें कि राजस्थान,पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं मध्य प्रदेश आदि राज्यों से दैनिक, मासिक, पाक्षिक, साप्ताहिक समाचार पत्र निकालने वाले संपादकों एवं प्रकाशकों ने इस बैठक में भाग लिया।
और सर्वसम्मति से दैनिक स्टार सवेरा के संपादक एवं प्रकाशक बलवान सिंह बबियान को राष्ट्रीय अध्यक्ष, सत्यपाल धम्मदीप को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विनोद गौतम संपादक कल का सम्राट राजस्थान को महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में गजब हरियाणा के प्रकाशक संपादक जरनैल सिंह रंगा, प्रदीप नागर शौर्य टाईम्स मध्यप्रदेश को संगठन सचिव, गुसाईंयां मासिक पत्रिका पंजाब के सम्पादक दर्शन सिंह बाजवा को एडिटर व राजपाल दिल्ली को विधि सलाहकार के रूप में सर्व सहमति से मनोनीत किया।
जिसमें ओमवीर को सचिव बनाने पर भी सहमति बनी। गौरतलब है कि पूरे भारत देश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के प्रकाशकों संपादकों का राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी संगठन नहीं है जिसके अभाव में देशभर के संपादक अपने आप को बेहद कमजोर और अनाथ जैसा महसूस कर रहे थे उसी को ध्यान में रखते हुए एक राष्ट्रीय स्तर के संगठन के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है बाइलॉज बनाने के साथ-साथ संस्था एवं संगठन के आगामी कार्यकलापों दिशानिर्देशों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह बाबियान के साथ-साथ नवगठित कार्यकारिणी को भी अधिकृत किया गया है।
शीघ्र ही संस्था संगठन के गठन की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात एक और महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में ही आयोजित की जाएगी जिसमें कि बाकी बचे राज्य जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश,असम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर आदि हिंदी भाषी राज्य के पत्रकार संपादक एवं प्रकाशकों को भी शामिल किया जाएगा एवं संस्था की कार्यकारिणी को पूर्ण रूप दिए जाने हेतु यह मीटिंग अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है।
इस अवसर पर बेगम शहर पत्रिका के संपादक जोगिंद्र सिंह बलमगढ़ पंजाब, चेक पोस्ट समाचार पत्र के संपादक रंजीत कलसी पंजाब, राजकुमार जाटव बीएन न्यूज देवबंद उत्तरप्रदेश,रविकांत चमार संपादक द सोशल लाईट समाचार पत्र दिल्ली, अशोक प्रेमी मुख्य संपादक हकदार समाचार पत्र बीकानेर राजस्थान, आर.सी सिंह चेक पोस्ट ब्यूरो लुधियाना पंजाब, देवेश कुमार हरियाणा मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com