बाबैन, शर्मा । नैशनल कराटे चम्पियनशिप में दुन पब्लिक स्कूल लाडवा की छात्रा मानसी ने हरियाणा की तरफ से हिस्सा लेते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और आज बाबैन में विधायक मेवा सिंह ने मानसी को शाल व बुक्का भेंट करके सम्मानित किया। मेवा सिंह ने कहा कि मानसी के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और मानसी की तरह क्षेत्र के बच्चे खेलों में शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा बनायी गयी खेल नीति से प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराने में कामयाब हुए । उन्होंने कहा कि खेल का मैदान नौजवानों को बुराई से बचाता है व कांग्रेस की सरकार के समय गांव-गांव में खेलों को बढ़ावा देने के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू की गयी और पदक विजेता खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां दी गईं लेकिन मौजूदा सरकार ने प्रदेश में खेल और खिलाडिय़ों की घोर उपेक्षा की है।
इस मौके पर जयपाल पांचाल, लाभ ङ्क्षसह, राकेश अग्रवाल, संजीव भूखडी, मूकेश शर्मा, माम चंद प्रजापत, नरेश खुराना व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com