बाबैन, शर्मा । विधायक मेवा सिंह
ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली की कामयाबी को लेकर 31 अगस्त को बाबैन के रॉव रिर्जोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी और इस बैठक में कार्यकर्ता बढ चढ कर हिस्सा लें। मेवा सिंह बाबैन के किसान रैस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढती महंगाई से जनता में हाहाकार मची हुई है और सब्जियों, दालों और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट गड़बड़ा गया है व महिलाओं को घर परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पैटोल डीजल के दाम लगातार बढ रहे हैं जिसका असर खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था जककि वर्तमान में अच्छे दिन बड़े पूंजीपतियों के आए हैं व गरीब जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, लाभ सिंह, राकेश अग्रवाल, संजीव भूखडी, रामपाल सैनी, मोहन चुघ, सुरमख सिंह सुनारियों, विनोद सिंगला, नरेश खुराना, मुकेश शर्मा, राजेश सुरजगढ, बलबीर रामपूरा, दीपक मोरथला व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com