बाबैन, 30 अगस्त (शर्मा) : श्री श्याम संघ कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र द्वारा गांव रामशरणमाजरा में श्री खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव रामशरणमाजरा में रंग बिरंगे फुलों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। श्री श्याम संघ कुरुक्षेत्र के प्रधान सुभाष मौदगिल ने बताया कि सनातम धर्म के प्रचार प्रसार के लिए ट्रस्ट के द्वारा श्री खाटू श्याम सभी संगर्कितन निशुल्क किए जाते है।
ट्रस्ट के प्रधान सुभाष शर्मा ने श्री खाटू श्याम जी की कथा का संक्षिप्त में वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वरदान के अनुसार राजस्थान के खाटू नामक स्थान पर राजा को सपने में श्रीकृष्ण ने दर्शन दिए तथा उनके पावन शीश को निकाल कर उसे खाटू में प्रतिष्ठित करने का आदेश दिया। आज उसी स्थान पर खाटू श्याम जी की पूजा होती है और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है।
गायक सुभाष मौदगिल के द्वारा सुनाए गए भजन जिन-जिन को सेठ बनाया, खुश हो जाए सांवरा, सबको ठाठ देता है, ज्यादा उडऩे वालों के पर काट देता है और काली कमली वाला मेरा यार है… पर श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे। श्री श्याम संघ कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष मौदगिल, द्वारा बाबा श्याम को भाव भरे भजनों से रिझाया गया आयोजक संजय कंसल द्वारा परिवार व समस्त ग्रामीणों सहित बाबा श्याम को गुब्बारों वाले पंडाल और रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर बाबा श्याम की पावन ज्योति को जगाया गया व बाबा श्याम को फल ,चूरमा, खीर, खिचड़ी, व छप्पन भोग अर्पित करके श्याम प्रार्थना व श्याम आरती की गई ,
संकीर्तन में सभी श्रद्धालुओं द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक बाबा श्याम के संकीर्तन में शिरकत की गई, प्रेमी सोनू सैनी व आदित्य के परिवार द्वारा श्याम दरबार में श्रद्धालुओं के लिए फल का प्रसाद व भोजन प्रसाद भी वितरित किया गया, श्याम दरबार में प्रेमी सोनू सैनी, आदित्य, सोहनलाल सैनी, सुरेश सैनी, देवेंद्र सैनी, राहुल, ध्यान सिंह, संदीप सैनी, दिनेश, प्रवीण, भूपेंद्र पडि़त, रमेश सैनी सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी व महिलाएं मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com