बाबैन, 30 अगस्त (शर्मा) : 31 अगस्त को बाबैन के राव पैलेस में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में लाडवा विधायक मेवा सिंह बतौर मुख्यतिथि शिरक्त करेंगे। उपरोक्त शब्द कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। जयपाल पांचाल ने कहा कि कि लाडवा विधायक मेवा सिंह महंगाई के विरोध में 4 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटिया लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को बाबैन में होने वाली मीटिक में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली में बाबैन क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए है भाजपा राज में मंहगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस राज में गरीब और गरीब होता जा रहा है लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है। इस मौके पर रामपाल सैनी, मामचंद प्रजापत व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com