Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 6:15 AM

धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का किया जाएगा प्रयास : शांतनु

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईएएस अधिकारी शांतनु शर्मा ने संभाला कुरुक्षेत्र उपायुक्त का पदभार, नवनियुक्त उपायुक्त से की अधिकारियों ने मुलाकात

कुरुक्षेत्र,30 अगस्त । नवनियुक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इस धर्मनगरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो और देश-दुनिया से लोग कुरुक्षेत्र को देखने के लिए आए, इस प्रकार की तमाम अपार संभावनाओं पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की पर्यटन के क्षेत्र में चल रही तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा। उपायुक्त शांतनु शर्मा मंगलवार को लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।

इससे पहले वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी शांतनु शर्मा ने कुरुक्षेत्र उपायुक्त का पद भार संभाला है और इस दौरान अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पहले एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम अदिति, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम विनेश कुमार, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत, डीआरओ राजबीर धीमान, डीईटीसी एक्साइज राजकुमार, नप ईओ बलबीर सिंह, नप अधिकारी केएल बठला, एक्सईन सुरेंद्र कुमार, एमई संदीप सहित अन्य अधिकारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाया जाएगा ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। इतना ही नहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा आम नागरिक को मिल रहा है या नहीं इस पर भी पूरी तरह फोकस रखा जाएगा। इस जिले में सरकार की जितनी भी बडी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनको निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाने का काम किया जाएगा और मुख्यमंत्री की जितनी भी घोषणाएं है उन घोषणाओं को लेकर शीघ्र ही अधिकारियों की बैठक ली जाएगी और समीक्षा करने के उपरांत सभी घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र पूरे विश्व में धर्मनगरी के रुप में विख्यात है, इस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश दिए थे। इसलिए इस पावन धरा के महता पूरे विश्व में जानी जाती है। इस धरा के कण-कण में इतिहास छिपा हुआ है और इस 48 कोस की भूमि को तीर्थों की नगरी भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर ओर अधिक विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस जिले में श्रीकृष्ण सर्किट के तहत ज्योतिसर, नकरतारी के साथ-साथ जिन तीर्थों और पर्यटन स्थलों पर विकास कार्य किए जा रहे है, उन विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। इस जिले के लोगों की समस्याओं का सुनना और उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी किया जाएगा।

इस जिले के सभी उपमंडलों में जो विकास कार्य, योजनाएं और प्रोजैक्ट पर काम किया जा रहा है, उसकी फीडबैक अधिकारियों से ली जाएगी और इस फीडबैक के बाद विकास कार्यों को तेज गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। सभी अधिकारी लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे और सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करजरनैल

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर