बाबैन, शर्मा । लाडवा हल्के से कांग्रेसी नेता सौरभ छपरा ने कहा कि दिल्ली में 4 सितंबर को महंगाई को लेकर होने वाली हल्ला बोल रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें भारी जन सैलाब उमड़ेगा और इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा की भागीदारी नंबर वन रहेगी। कांग्रेसी नेता सौरभ छपरा बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाली रैली भाजपा सरकार के ताबूत में कफन की कील साबित होगी।
उन्होंने ने कहा कि महंगाई से सबसे बड़ी चोट आम गरीब को लग रही है उसे अपना और परिवार का पेट भरने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ये सरकार केवल खोखले नारे, दिखावटी इवेंट के रास्ते पर चल रही है। जबकि नारों से पेट नहीं भरता, पेट रोटी से भरता है। लेकिन भाजपा सरकार ने आटे पर भी टैक्स लगाकर दो वक्त रोटी को भी महंगा कर दिया है। सबसे ज्यादा महंगाई सरकारी दुकानों से मिलने वाले समानों की हो गयी है।
उन्होंने ने कहा कि डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद आदि जो चीज भी सरकारी दुकान से मिलती है वो सबसे ज्यादा महंगी हो गयी है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजग़ारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को हल्लाबोल रैली का आयोजन किया है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी भारी जनसैलाब उमड़ेगा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com