विधायक मेेवा सिंंह ने किया गांव पटाकमाजरा के सरकारी स्कूल में बने कमरे का उद्धाटन
बाबैन, शर्मा । लाडवा हल्केे के गांवों केे विकास कार्यों केे लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी और हल्के के गांवों में विकास को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उपरोक्त शब्द लाडवा विधायक मेेवा सिंंह ने आज गांव पटाकमाजरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल पटाकमाजरा में 4 लाख 65 हजार रूपए की लागत से तैयार हुए कमरे का उद्धाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संंबोधित कर रहे थे।
विधायक मेवा सिंंह ने कहा कि लाडवा हल्के के सभी गांवों के विकास कार्यों को रूकने नहीं दिया जाएगा और हल्केे मेेंं ज्यादा सेे ज्यादा विकास कार्य करवाने का प्र्रयास कंरूगा। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पहले 196 और अब 105 स्कूलों को बंद करके सरकार अपने मंसूबों को जाहिर कर चुकी है और लाडवा हल्के के गांव कालीरोनो, ईशरगढ़ में स्कूल बंद करने का काम किया है।
मेवा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वायदा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दोबारा से बंद किए हुए स्कूलों को खोलने का काम किया जाएगा। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों का अपग्रेड करने की बजाए बंद करने का काम कर रही है। उन्होंनें कहा कि लाडवा हल्केे की जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है उसे कभी भी टूूटने नही देंगे और लाडवा हल्के के लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे चौबीस घंंटे खुले है।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, संजीव भूखड़ी, प्रवीन सिंगला, पूर्व सरपंच शिव दयाल, अध्यापक राजेंद्र सिंह, जयपाल सैनी, हंसराज, रामकिशन धीमान, विपिन नंबरदार, सुरेश, रमेश व अन्य अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com