Explore

Search
Close this search box.

Search

January 5, 2025 6:26 pm

बेहद सादगी के प्रतीक हैं नवनियुक्त उपराष्ट्रपति : कटारिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उप राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान सूरजभान कटारिया ने रविदास महापीठ के पांचवे अधिवेशन में शामिल होने का किया आग्रह

कुरुक्षेत्र । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया ने आज प्रात: नई दिल्ली स्थित उप राष्ट्रपति भवन पहुंचकर डॉ. बनवारीलाल, सहकारिता मंत्री एवं अनुसूचित जाति पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री हरियाणा सरकार के साथ भारत के नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी शिष्टाचार मुलाकात करके उनको उपराष्ट्रपति बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

सूरजभान कटारिया ने आज दिल्ली से लौटकर अपने निवास स्थान पर यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि भारत देश के नवनियुक्त उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकर जी बेहद सादगी के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरक उनका व्यवहार अपने बड़ों और छोटों के प्रति बहुत स्नेहदिल एवं सम्मानजनक है। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति महोदय ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल जी से और उनसे सामाजिक राजनीतिक विषयों के अलावा परिवारिक जानकारियां ली और हरियाणा व राजस्थान के आपसी भाईचारे के साथ भारतवर्ष सांस्कृतिक व्यवस्था पर भी चर्चा की।

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रधान संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया बताया कि उन्होंने उप राष्ट्रपति महोदय से फरवरी 2023 में आयोजित होने वाले श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के पांचवें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने का आग्रह भी किया है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर