बाबैन, शर्मा । लाडवा हल्के से कांग्रेस के विधायक मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा हल्के में पिछले 5 दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण धान की खडी फसल व अनाज मंडी मे पड़ी हुई धान की फसल बारिश और जलभराव के कारण फसल बर्बाद होने से किसानों को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा फसल के नुक्सान का 30 हज़ार रूपए प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जाए। विधायक मेवा सिंह बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को लगातार दूसरे साल भारी नुकसान होने के बावजूद प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री को कोई परवाह नहीं है। मेवा सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार बारिश से बर्बाद फसलों की 3 दिन के अंदर विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दे।
मेवा सिंह ने कहा कि किसानों की धान की अगेती फसल पककर बारिश से पूर्व मंडियों में आ चुकी थी लेकिन कुभकर्णी नींद में सोई खट्टर सरकार ने फसल खरीद की उचित व्यवस्था नहीं की और सरकारी खरीद न हो पाने के कारण किसानों को अपनी फसल मंडियों में व खेत में बर्बाद हो रही है जिसके कारण किसान को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com