बेरोजगारों को 21 हजार का देंगे भत्ता : चौटाला
फतेहाबाद । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने
पर 10000 बुढ़ापा पेंशन व 21000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
चौटाला रविवार को यहां अनाजमंडी प्रांगण में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इनेलो द्वारा आयोजित सम्मान दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पंवार, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी सहित अनेक नेताओं ने भी शिरकत की।

चौटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर प्रदेश की महिलाओं को एक हजार रुपये सम्मान भत्ता भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए किसानों, मजदूरो, गरीबों व कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए काम करती रही है। इनेलो के सत्ता में आने पर एमएसपी पर कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी।
प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए इन्हें किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है। इनके हितों के लिए ही ये सरकार काम कर रही है। समारोह का मंच संचालन विधायक व इनेलो नेता अभय चौटाला ने किया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com