भारत ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में बच्चों ने मनाया ओरियंटेशन डे
बाबैन, शर्मा । भारत ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन प्रहलादपुर में छात्रों के लिए ओरियंटेशन डे कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के चेयरमैन ओम नाथ सैनी ने की। इस मौके पर संस्था प्रबंधक रूबल शर्मा भी मौजूद रहे । इस दिन के नोट स्पीकर जी डी गोयन यूनिवर्सिटी गुडग़ांव के डीन रोहित रहे। इस मौके पर बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने बच्चों को फार्मा सेक्टर में हो रहे रिसर्च कार्यो से अवगत करवाया। पूर्व सांसद कैलाश सैनी ने ओरियंटेशन डे प्रोग्राम की विद्यार्थियों को बधाई दी साथ में विद्यार्थियों को संस्थान की अनुशासन प्रक्रिया से अवगत कराया और बताया कि कक्षाओं में नियमित रहने वालों के लिए परीक्षा परिणाम भी अच्छे रहते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पढऩे वाले छात्र छात्राओं को भावी वकील जज सिविल सेवक नियुक्त होने का दावा किया साथ ही बताया कि कैसे अध्ययन शील छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध संस्था के द्वारा कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मन लगाकर पढऩे वाले अपने जीवन में जरूर कामयाब होते है। इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन ओमनाथ सैनी, डारेक्टर रूबल शर्मा, फार्मेसी के प्रधानाचार्य सुरेश बैनीवाल, लॉ के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह, विजेंद्र शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com