बाबैन, शर्मा । आज बाबैन मंड़ी में धान की फसल की सरकारी खरीद शुरू हो गई हैं और खरीद का कार्य डीएफसी व हैफेड के द्वारा बाबैन मंडी में धान की खरीद की गई। इस समय बाबैन अनाज मंडी में इस्पेक्टर नीरज कुमार व इस्पेक्टर सुभाषचंद के द्वारा धान की खरीद का कार्य जोरों पर शुरू कर दिया हैं। इस समय बाबैन अनाज मंड़ी में धान की आवक जोरों पर हो रही हैं और सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों के चेहरे पर रोनक देखने को मिल रही हैं।
बाबैन मार्किट कमेटी के सचिव जोग्रिन्द्र हुड्डा का कहना है कि आज धान की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी हैं और धान की खरीद के उचित प्रबंध किए गए हैं। डीएफएससी से इस्पेक्टर नीरज कुमार व हैफेड से इस्पेक्टर सुभाषचंद की तरफ से खरीद की जा रही है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि आज डीएफएससी के द्वारा लगभग 9 हजार क्विटंल धान की खरीद होने की गई। इस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि 17 प्रतिशत नमी वाली किसान की धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने किसानों से अपील की है सभी किसान अपनी धान मंडी में सुखाकर लाए ताकि किसान को धान बेचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सचिव जोग्रिन्द्र हुड्डा, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, सुमित कुमार, बलकार सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com