बाबैन, शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि जिस तरह ओलंपिक, कॉमनवेल्थ खेलों में आधे से ज्यादा पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी 36वें नेशनल गेम्स में भी प्रदेश का नाम चमकाने का काम किया है उसी तरह लाडवा हल्के के खिलाडी भी प्रदेश व देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाऐं। संदीप गर्ग गांव रामशरणमाजरा के खेल मैदान में आयोजित तीसरी कबड्डी प्रतियोगिता का रिबन काटकर सुभारंभ करने के उपरांत खिलाडियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर लाडवा हल्के के खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाए तो वे भी प्रदेश व देश के लिए पदक ला सकते है।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हलके के खिलाडी भी आगे आऐं और इसके लिए वे खिलाडियों को हर संभव सहयोग देने के प्रति उनके साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाडिय़ों की मेहनत के बल पर ही आज हरियाणा की खेलों के क्ष़ेत्रों में ऐसी पहचान बनी है और आने वाले समय में लाडवा हल्के के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से जहां खेल भावना बढती है वहीं खेलों से आपसी भाईचारा भी बढता है जो जिंदगी में आगे बढने के लिए हर कदम पर खिलाडी का साथ देता है।
उन्होंने उपस्थित खिलाडियों, कोच, अम्पायरों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी रूची लेनी चाहिए जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होने के साथ साथ सकारात्मक दृष्टीकोण पैदा होता है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com