Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2025 10:58 AM

हरियाणा में पंचायत चुनाव करने की सरकार की नीयत नहीं है : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । हरियाणा में पंचायत चुनाव होने की इंतजार में करीब दो साल से लगे लोगों को तो तारीख पर तारीख मिल रही है, लेकिन कुछ दिन पहले आदमपुर विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले कुलदीप विश्रोई के लिए दोबारा से चुनाव लडऩे के लिए चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है जबकि पंचायत चुनाव करीब दो साल से टालते आने पर हरियाणा सरकार की तीखी आलोचना शुरू हो गई है। उपरोक्त शब्द लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होनें ने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 सालों में जनता पर इतने जुल्म किए हैं कि उसका हिसाब-किताब जनता उपचुनाव में करेगी और कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार आदमपुर से भारी मतों से विजयी होगा।
मेवा सिंह नेे कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि पंचायती चुनाव हों, यदि चाहती तो चुनाव कभी का हो गया होता। सरकार की मंशा साफ है कि सरकार इन चुनाव को जानबुझ कर लेट करना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव की तारीखें टाल कर जनता के आक्रोश से नहीं बच सकती। लोग भाजपाईयों को सबक सिखाने की इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश में हालत यह हो गई है कि पंचायत चुनाव की तारीखों पर तारीखें देने से खुद भाजपा व जेजेपी के नेता भी परेशान दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजीव भूखड़ी, भीम सिंह उमरी, दीपक मोरथला, प्रवीन सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर