Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2025 3:34 PM

महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से प्ररेणा लेकर अन्याय के विरूद्ध लड़े : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन, 9 अक्तूबर (शर्मा) : महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आज महर्षि बाल्मीकि मंदिर, बीड़ कालवा व रामसरन माजरा में हवन एंव भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग मुख्यातिथि थे।
   समाजसेवी संदीप गर्ग ने  कहा कि महर्षि वाल्मीकि किसी वर्ग विशेष के न होकर समस्त समाज के लिए एक आदर्श थे जिन्होंने लोगों को जीवन का सही रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी एक महान संत थे जिन्होंने पवित्र महाकाव्य रामायण की रचना कर अपने जीवन और शिक्षाओं से जनमानस को सामाजिक असमानताओं पर चिंतन करने और इनके विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि आज उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल कर समाज के कमजोर वर्गों को जीवन में आगे बढनें की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सामाजिक अन्याय के विरूद्ध लडऩे और सभी के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लें। उन्होंने लोगों को महर्षि वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ताकि उनका जीवन सार्थक हो सके।

इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर रामसरन माजरा के सेवक रतन लाल, कर्मवीर, सतीश कुमार, राजकुमार, बिल्लू, मित्ता, रामेश्वर, सुरजीत, राजा, बाबू राम, विनोद कुमार, रुलदा राम, रामकुमार, रामजी लाल  के अलावा अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर