बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की अनाज मंडियों में रखी धान की लाखों बोरियां लिफ्टिंग न होने के कारण नष्ट होने के कगार पर हैं, क्योंकि प्रदेश का किसान जहां कुदरत की मार को झेल रहा है और लगातार हो रही बेमौसमी बारिश के कारण उसकी खेतों में खड़ी अधिकतर फसल डूब कर खराब हो गई हैं, वहीं भाजपा गठबंधन सरकार की अनदेखी के कारण समय पर लिफ्टिंग न होने से अब मंडियों में रखा धान भी खराब होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है, ऐसे में फसल बर्बाद होने के कारण प्रदेश के किसान के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है व सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद और उठान नहीं करने से किसान मायूस है और धान बेचने के लिए कई दिनों से मंडियों में ही डेरा जमाए बैठे हैं।
लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन किसान रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि इस बार धान की बंपर पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को बेमौसमी बारिश के अलावा ‘पैडी ड्वार्फ डिजीज’ के कारण भी बड़ा नुकसान हुआ है जिस कारण से प्रति एकड़ 10 क्विंटल उपज कम हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार किसानों को खराब फसल का 50 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे ताकि किसानों को आर्थिक संकट से बचाया जा सके ।
मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा राज में किसान की हालत दयनीय हो चुकी है कभी किसान को धान बेचने के लिए पोर्टल के लिए धक्के खाने पड़ रहे। मेवा सिंह ने कहा कि सरकार गलत नीतियोंं के कारण किसान को धान को मंडी में लाने से पहले भी गेट पास व राईस मिल्लरों को मंडी से धान उठाने के लिए भी गेट पास कटवाना पड़ता है जिससे किसान बेहद परेशान है। मेवा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पोर्टल, गेट पास व मंडी से संबधित सभी समस्याओं को समाप्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, रामपाल सैनी, प्रवीन सिंगला, दीपक मोरथला, भीम उमरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com