रत्नावली की शाम फौगाट के गीतों के नाम,,खूब झूमे युवा
भगतसिंह के तरानों ने जमाया देशभक्ति का रंग
कुरुक्षेत्र । “करणी सै तो रीस करो उस भगत सिंह सरदार की” जब गजेंद्र फोगाट ने यह गीत शुरू किया तो लड़के और लड़कियां मैं झूमने की होड़ लग गई ।मौका था कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के सभागार में राज्य स्तरीय रत्नावली उत्सव का ।देर रात तक यूनिवर्सिटी के छात्र गजेन्द्र फौगाट को सुनने के लिए डटे रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में केयू के वीसी ने गजेंद्र फौगाट को सम्मानित किया और उन्हें रत्नावली में आने पर शुभकानाएं दी । कुलसचिव डा.संजीव शर्मा व छात्र कल्याण अधिष्ठाता महासिंह पुनिया ने फौगाट के लिए दर्शकों को तालियों से स्वागत की अपील करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया

कार्यक्रम की शुरुआत में फौगाट ने दर्शकों को बताया कि वह आज से 25 साल पहले रत्नावली में बेस्ट एक्टर वेब बेस्ट सिंगर का अवार्ड जीत चुके हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि वे भी इस क्षेत्र में मेहनत करके बड़े मंचो तथा विदेशी शो करने के लिए खुद को तैयार करें ।
फौगाट ने दर्शकों की डिमांड पर बहू काले की,सेक्टर वाली कोठी और मन्नै भाषा तो कई आवैं सैं पर मजा सै देसी गाणे मैं सुनाया, उसके बाद दर्शकों में बैठी छात्राओं के साथ लोकगीत मेरा दामन सिमा दे,लटके की बीन आदि गाए।इसके बाद छात्रों को ये देश है वीर जवानों का सुना कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। अंत में पाकिस्तान मैं तिरंगा और वन्दे मातरम सुना कर कार्यक्रम का समापन किया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com