बाबैन, शर्मा । आज भारत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन सेल का उद्घाटन प्रोफेसर कैलाशो सैनी व भारत ग्रुप के चेयरमैन ओमनाथ सैनी के द्वारा किया गया। पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने बच्चों को इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूट के संबंध के महत्व के बारे में बताया कि आज के समय में इंस्टिट्यूट के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री के विषय में भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है इस अवसर पर भारत ग्रुप में अलग-अलग इंडस्ट्री से 52 गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
उन्होंने बच्चों को उनके भविष्य के बारे में जागरूक किया इस अवसर पर भारत ग्रुप के डायरेक्टर रूबल शर्मा ने बच्चों को स्किल इंडिया और थ्री सेल के बारे में जानकारी दी यह सेल कॉलेज के छात्रों और कंपनियों के बीच बातचीत के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है और अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके कार्यक्रम के पूरा होने के बाद उपयुक्त नौकरी पाने में सहायता करता है।
हालांकि, ट्रेनिंग और ग्रूमिंग पहले साल से ही शुरू हो जाती है। इस अवसर पर अनूप कुमार, रजनीश चौधरी, राजेंद्र सिंह, अमन शर्मा, सुरेश कुमार ,अमित शर्मा विजेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com