Explore

Search
Close this search box.

Search

January 7, 2025 8:29 am

नशे के दुष्प्रभाव को लेकर किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यमुनानगर,सुखबीर । आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा फार्म मे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों क़ो नशे के दुषप्रभाव बताते हुऐ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही बच्चों क़ो नशा मुक्ति अभियान से संबंधित धाकड़ योजना के बारे मे जानकारी दि गई। विज्ञान अध्यापक खेम लाल सैनी ने धकाड योजना के बारे बताते हुऐ कहा की स्कूल मे हर क्लास मे एक बच्चे क़ो धाकड़ का नाम दिया जायेगा।

जो किसी भी नशे करने वाले बच्चे की जानकारी अध्यापक क़ो देगा, व उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा इस योजना का मुख्य उदेश्य समाज क़ो नशा रहित करना है जिसमे बच्चे, अध्यापक व प्रशासन सभी मिलकर काम करेंगे। आज की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के देव वंश विशाल की टीम प्रथम रही। साइनी बेबी के टीम द्वितीय और कक्षा 6 की गुंजन, स्मृति की टीम तीसरे स्थान पर रहे।

विज्ञान अध्यापक खेम लाल सैनी ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा करने से हमारे शरीर की क्रियाएं धीमी हो जाती हैं वह शरीर के अंग प्रभावित होने लगते हैं जो धीरे-धीरे क्षीण हो जाते हैं, नशा करने से घर को आर्थिक हानि होती है वह घर में झगड़े भी बढ़ते हैं इसलिए हमें मिलकर समाज से नशे को हटाना होगा ताकि हमारा समाज स्वस्थ और सुखी रह सके।

इस अवसर पर मुख्याध्यापक चंद्र मोहन भट्ट, प्रवीण कुमार, राजवीर सिंह,मैडम सुमन, जेबीटी टीचर मनमोहन सिंह, ओम प्रकाश, समिति प्रधान श्रीमती उमा देवी व श्रीमती राजेंद्र कौर, पूनम देवी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर