बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के भाव में कोई भी बढ़ौतरी नहीं की जबकि पंजाब में गन्ने का भाव 380 रूपए प्रति क्विटल है लेकिन प्रदेश सरकार ने इस बार गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया जो किसानों के साथ धोखा है। विधायक मेवा सिंह बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मेवा सिंह ने कहा कि जिस प्रकार गन्ने की फसल को पैदा करने में काफी खर्च होता है इसलिए गन्ने का भाव 400 रूपए प्रति क्विटल होना चाहिए। मेवा सिंह ने कहा कि सरकार ने डीएपी खाद व दवाईयों के रेटों में भारी बढ़ौतरी की है और अब गन्ने के भाव में एक भी पैसा की बढ़ौतरी नहीं की है।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब गन्ने का भाव 310 रूपए प्रति क्विंटल था भाजपा ने पिछले आठ साल के शासन काल में मात्र 50 रूपए की बढ़ौतरी की है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ने का भाव 400 रूपए प्रति क्विंटल करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान व मजदूर विरोधी सरकार है यह सरकार केवल पूजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए बनी हुई है। मेवा सिंह ने कहा कि पिछले एक महीने से किसानों को खेती के लिए जरूरी डीएपी व यूरिया खाद तक मुहैया नहीं करवाया जा रहा है व गठबंधन सरकार के कारण धान की बिजाई के लिए अन्नदाताओं को डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब महिलाएं भी खाद लेनेे के लिए लाइन में लगी हुई हैं।
इन सब हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भाजपा सरकार को किसान, मजदूर और कमेरे से कोई लेना देना नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, बलबीर रामपुरा, सुरमख सुनारियों, मोहनलाल, केसर गुहन, कर्मबीर भूखड़ी, दीपक मोरथला, भीम उमरी व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com