Explore

Search
Close this search box.

Search

October 21, 2025 2:06 AM

संकट का हरने का काम करते हैं श्री बालाजी महाराज : बाबू

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । श्री बाला जी मंडोखरा धाम में विश्व शांति हेतु माता बाला सुन्दरी जी, श्री संकट मोचन श्री बाला जी का 46 वां विशाल भंडारा, महायज्ञ, सतसंग व कीर्तंन का आयोजन बड़े धूमधाम व बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से राष्ट्रीय संत व विश्व हिंदू महासभा बरकाधाम के श्री राधे-राधे बाबू ने भाग लेकर धार्मिक प्रवचनों पे उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुगध किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की।

श्री बालाजी मंडोखरा धाम के प्रमुख सेवक एवं विश्व हिंदू महासभा जिला कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष गुरु राजेश कौशिक ने बताया कि इस बड़े आयोजन का मुख्य उदे्श्य विश्व शांति एंव लोगों की सुख समृद्धि के लिए पुजा अर्चना करना है जिसमें हरियाण पंजाब, दिल्ली सहित देश एंव विदेशों से भी संगतों ने भाग लिया। गांव मंडोखरा में बालाजी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु राजेश कौशिक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को बूराईयों से दूर रहकर श्री बाला जी की अराधना में समय लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हनुमान जी का प्रत रखने से वह सच्चे मन से हुनमान जी की पूजा करने से भक्तों के सारे सकंट दूर हो जाते है। राष्ट्रीय संत व विश्व हिंदू महासभा बरकाधाम के श्री राधे-राधे बाबू ने उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कहा कि श्री बालाजी दरबार मडोखरा में हर व्यक्ति के संकट का हरने का काम श्री बालाजी महाराज करते है। उन्होंने कहा कि हमें समाज की भलाई में कार्य करना चाहिए जो हमारे जीवन का सार्थक बनाते है।

उन्होंने कहा कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति को दुखी नही करना चाहिए। समाजसेवी संदीप गर्ग ने श्री बालाजी दरबार मडोखरा में शीश नवाया और उपस्थित संगत को सबोधित करते हुए कहा कि हमें इस प्रकार धार्मिक एंव समाजिक कार्यो में बढचढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी के दरबार में जो कोई भक्त सच्चे मन से मनो कामना मांगता है उसकी मनोकामना अवश्सय पूर्ण होती है।

इस मौके पर विशाल यज्ञ हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, हिमाचल, पंजाब व अन्य स्थानों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर