Explore

Search
Close this search box.

Search

October 21, 2025 2:10 AM

संदीप गर्ग बदल सकते हैं जिप चैयरमैनी व वाइस चैयरमैनी के समीकरण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नगरपालिका प्रधान पद के चुनाव में भी समाजसेवी संदीप गर्ग का रहा था अहम रोल

बाबैन, शर्मा । गांव में पंच, सरपंच, ब्लाक समिति सदस्य व जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा शपथ ग्रहण कर ली गई है और अब ब्लाक समिति के चेयरमैन व जिला परिषद के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के लिए गुणा भाग का खेल शुरू हो चुका है। बता दें की स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग जिला परिषद की चैयरमैनी के समीकरण बदल सकते हैं। क्योंकि शपथ ग्रहण के बाद लगातार 6 से 7 जिला परिषद के सदस्यों के साथ समर्पक में है जो कि सिर्फ उनके कहने से किसी को भी चैयरमैन व वाइस चैयरमैन बनवाने में अहम भूमिका निभा सकते है।

हलाकि चैयरमैन का पद रिजर्व महिला के लिए आरक्षित हैं व वाइस चैयरमैन का पद सामान्य हैं। इस बार जिला परिषद व ब्लॉक समिति का चुनाव हुआ। उन चुनावों कई सदस्यों को जीताने में समाजसेवी संदीप गर्ग का अहम रोल रहा। जो अब चैयरमैन व वाइस चैयरमैन के चुनावों का भी समीकरण बदल सकते है, क्योंकि फिर से सात सदस्य उनके कहने से कर सकते है वोट। पिछले लगभग चार महीने पहले हुए लाडवा नगरपालिका प्रधान पद के चुनाव में भी समाजसेवी संदीप गर्ग का अहम रोल रहा था।

नगरपालिका प्रधान पद के चुनावों में संदीप गर्ग ने साक्षी खुराना के हक में लोगों से वोट की अपील की और शहर के लोगों संदीप गर्ग के सामाजिक कार्यो पर मोहर लगाते हुए साक्षी खुराना को अपनी वोट दी। जिसके कारण साक्षी खुराना को नगर पालिका की प्रधान चुनी गई थी। काबिलेगौर है कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में लाडवा, बाबैन व गांव यारी में तीन रसोईयां चलाई जा रही है। जिसमें मात्र पांच रूपए में प्रतिदिन दोपहर के समय लोगों को भरपेट भोजन वितरीत किया जाता है। इतना ही नहीं मात्र 50 रूपए में मोबाईल मेडिकल वैन की सुविधा भी हल्के के जनता के लिए उनके द्वारा चलाई गई है व मात्र 500 रूपए में चंडीगढ़ पीजीआई के लिए एम्बुलैंस भी हल्के की जनता को समर्पित की गई है।

वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा प्रतिदिन अनेक कार्य जनता के भलाई के लिए किये जा रहे हैं। जिसका परिणाम लोगों ने नगरपालिका के चुनावों व जिला परिषद के चुनावों में दिया है। इस बार जिला परिषद के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन में समाजसेवी संदीप गर्ग अहम भूमिका निभा सकते है। अब यह समय ही बताएगां की इस बार जिला परिषद चेयरमैन बनने में ऊंट किस करवट बैठता है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर