सभी बच्चों को खेलों में भाग लेना चाहिए, खेलों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है : गर्ग
बाबैन, शर्मा । बाबैन के गांव सुल्तानपुर की छात्रा पलक रानी ने खेलो हरियाणा के तहत सर छोटू राम खेल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में ब्रोंज मैडल जीतकर अपने माता-पिता व अपने हल्के का नाम रोशन किया। जिसको लेकर स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने विजेता खिलाड़ी पलक को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में छात्राएं व महिलाएं, छात्रों व पुरूषों से कम नहीं है। आज हर महिला खिलाड़ी व छात्रा खेलों में भाग लेकर प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं और मैडल जीतकर अपने हल्के का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को मिट्टी का राज्य कहा जाता है और हरियाणा के ही सबसे ज्यादा खिलाड़ी दूर-दूर तक आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई तो करनी ही चाहिए उसके साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने बाया कि उनके द्वारा भी गांव संघौर, छलौंदी, खैरी व बाबैन की खेल नर्सियों को गोद लिया गया है। इन सभी खेल नर्सियों में बच्चे सुबह व शाम के समय खेलों की प्रैक्टिस करते हैं। बच्चों को खिलाड़ी बनने के लिए जिस भी किसी चीज की आवश्यकता होती है उनको वह उनकी ओर से उपलब्ध करवाई जाती है।
उनका एक सपना है कि अपने क्षेत्र अपने हल्के से भी बच्चे अच्छे खिलाड़ी बनकर निकले व गोल्ड मैडल प्राप्त कर अपने माता-पिता, हल्के व अपन राज्य का नाम रोशन करें। वहीं उन्होंने ब्रोंज मैडल जीतकर आई खिलाड़ी पलक रानी को बधाई दी व सम्मानित किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अशोक सैनी, कोच संजय कुमार, जयपाल नंबरदार, प्रीतम सिंह, सरपंच ममता रानी, श्रीराम, बक्सी, साहब सिंह, मंजीत सिंह, मनोज आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com