लाडवा हल्के का कोई भी व्यक्ति बीमार न हो, ये मेरा सपना है : गर्ग
कुरुक्षेत्र । स्वस्थ बनेगा लाडवा हल्का अभियान के तहत पिपली के गांव जालखेड़ी में बुधवार को स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जर्नल मेडिकल का फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में भारी संख्या में ग्रामीणों ने लिए भाग लिया और लाभ उठाया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि कैम्प की शुरुआत गांव खैरी से कर दी गई थी और अब लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए गांव जालखेड़ी में लगाया गया। जहां पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने कैम्प में लाभ उठाया व चैकअप करवाया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि लाडवा हल्के का कोई भी व्यक्ति बीमार न हो। उन्होंने कहा कि कैम्प में गांव जालखेड़ी के लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया व मरीजों निशुल्क दवाईयों भी दी गई। कैम्प में आदेश अस्पताल की टीम के चिकित्सकों ने गांव जालखेड़ी में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके साथ-साथ ब्लड, शुगर, बीपी, ईसीजी आदि भी की गई।

उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के लिए वह हर काम करने के लिए तत्पर है। जिसकी लाडवा हल्के की जनता को जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लाडवा हल्के के किसी न किसी गांव में जाकर मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा लोगों के ब्लड के टेस्ट किये जाते हैं और कई गांवों में तो कई लोगों को अपनी बीमारी के बारे में मालूम ही नहीं होता कि उन्हें कोई बीमारी लगी हुई है। परंतु जब वह मेडिकल वैन में अपना चेकअप करवाते हैं तो उन्हें शुगर, बीपी जैसी अनेक बीमारियां पाई जाती हैं। जिनका वह अब समय रहते इलाज करवा रहे हैं। वहीं कैम्प में 210 लोगों का चैकअप किया गया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अशोक सैनी, अनिल कुमार, धनपत, विपिन, तारा चंद, सोमा, कर्म सिंह, रामशरण, दशरत, दीप चंद,
सुरेश, सविता देवी, निर्मला देवी, जरनैल सिंह, अभय, नवदीप आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com