Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 11:06 PM

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) के कार्यकारिणी चुनाव हुए सम्पन्न

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र 21 दिसंबर ।  हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) के कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में बाबा कर्मजीत सिंह को सर्वसम्मति से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान चुना गया है। यह चुनाव प्रक्रिया लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त शांतनु शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) के कार्यकारिणी का चुनाव बुधवार को कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय के सभागार में हुआ। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि बाबा कर्मजीत सिंह यमुनानगर को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) का प्रधान चुना गया है।

इसके अलावा भूपेंद्र सिंह को सीनियर उपप्रधान, बाबा गुरमीत सिंह को जूनियर उपप्रधान, गुरविंद्र सिंह धमीजा को महासचिव, मोहनजीत सिंह पानीपत को संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके अलावा 6 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, जिसमें बीबी रविंद्र कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनिया माजरा, गुरबख्श सिंह यमुनानगर, रमणीक सिंह मान, जगसीर सिंह व विनर सिंह शामिल है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) के सभी सदस्यों भूपेंद्र सिंह बिंद्रा, सुदर्शन सिंह सहगल, तलविंद्र पाल सिंह, विनर सिंह, सुदर्शन सिंह गावरी, राणा कौर भट्टी, बलदेव सिंह खालसा, सुख सागर सिंह, परमिंद्र कौर, अंग्रेज सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, साहिब सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, गुरविंद्र सिंह धमीजा, दीदार सिंह नलवी, जसवंत सिंह,

बीबी रविंद्र कौर अजराना, तेजेंद्र सिंह, जीएस मलिक, रमणीक सिंह मान, सुजिंद्र सिंह, मलकीत सिंह, मोहनजीत सिंह, हरभजन सिंह, बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, बाबा गुरमीत सिंह, जगसीर सिंह, मल्क सिंह, परमजीत सिंह, प्रकाश सिंह, बाबा कर्मजीत सिंह, गुरबख्श सिंह, हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह ने छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) के संविधान के अनुसार शपथ ली है।

यह शपथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहॉक) कमेटी के चुनाव आयुक्त आईएएस अधिकारी मणीराम शर्मा ने दिलवाई। इससे पहले सभी सदस्यों ने गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका और अरदास में शामिल हुए।

बाबा कर्मजीत सिंह ,प्रधान प्रबंधक कमेटी
Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर