उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जल्द लाडवा बाई पास बनवाने का आश्वासन दिया
बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने लाडवा में बाईपास बनाने के मुद्दे का विधानसभा में जोर शोर से उठाया। मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा में बाईपास ने होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिसे आमजन परेशान है। मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा में जल्द से जल्द बाईपास बनवाया जाए तो लोगो को जाम से बच सके ।
मेवा सिंह ने विधानसभा में पिपली से युमनानगर तक 33 किलोमीटर का टूकड़ा है यमुनानगर से जितना भी माईनिंग होती है टोटल डम्पर इस रोड़ से दिल्ली व राजस्थान तक जाता है और कुरूक्षेत्र के किसान गन्ना लेकर यमुनानगर शुगर मिल में लेकर जाते है जिसमें लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाडवा यमुनानगर सडक़ को लाडवा करनाल मार्ग में जोडने का काम करे।
विधायक मेवा सिंह ने लाडवा में 50 बैड का हॉस्पिटल बनवाने के लिए, पिपली में बस स्टैंड बनाने के लिए, जी टी रोड से बाबैन रोडको कारपेट करने के लिए व मथाना से बाबैन रोड को कारपेट करने व अन्य लाडवा हल्के के मुद्दो को विधानसभा में उठाने का काम किया। विधायक मेवा सिंह ने लाडवा में 50 बैड का हॉस्पिटल बनवाने के लिए, पिपली में बस स्टैंड बनाने के लिए, जी टी रोड से बाबैन रोडको कारपेट करने के लिए व मथाना से बाबैन रोड को कारपेट करने व अन्य लाडवा हल्के के मुद्दो को विधानसभा में उठाने का काम किया।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लाडवा विधायक मेवा सिंह के लाडवा बाई पास व पिपली यमुनानगर को फोरलेन बनाने की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे बनाने का मांग की गई है और मार्च तक अगर भारतमाला परियोजना के तहत इस प्रोजेक्ट की मंजूरी नहीं आती है तो राज्य सरकार पिपली से यमुनानगर तक सडक़ को स्टेट हाईवे बनाने का काम करेगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com