बाबैन, शर्मा । भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी के द्वारा सरपंचों की एक बैठक ली गई। इस बैठक को पूर्व विधायक पवन सैनी के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरपंच गांव में पार्टी बाजी से उपर उठकर गांव का विकास करवाए। पवन सैनी बाबैन में सरपंचों की बैठक लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पवन सैनी ने कहा कि सभी सरपंच गांव में लगे हुए सीसीटीवी कमैरो की ठीक करवाए ताकि गांव में होनी वाली चोरी को रोक लगाई जा सके।
उन्होंने कहा कि गांव की छोटी सरकार के द्वारा गांव में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य पिछले आठ वर्ष से करवाए जा रहे है। उन्होंन कहा कि मनोहर सरकार में गांव के विकास कार्यो के लिए पैसे की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के सभी गांवों को आर्दश गांव बनाने के लिए सरकार के द्वारा विकास कार्य करवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले आठ वर्ष में पूरे हरियाणा में रिर्काड तोड विकास कार्य करवाए है जो पिछली सरकारें आज तक नही करवाए है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गो के हितों के लिए कार्य किया है और भाजपा का मुख्य उदेश्य सबका साथ सबका विकास करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा सरकार की नीतियों व कार्यप्रणाली से बेहद खुश है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर चलकर सबका विकास कर रही है।
इस मौके पर सरपंच संजीव गोल्डी, सरंपच जसबीर पूनिया, सरपंच संदीप चहल बेरथला, सरपंच सुखश्याम धनानी, सरपंच दुनीचंद टाटकी, सरपंच राकेश संघौर, सरपंच गुरदीप सिंह ईशरहेड़ी, सरपंच लछमन सिंह, राजेश भूरा, कुलदीप सिंह सुरजगढ़, सरपंच जितेंद्र खैरा, सुनील खिडक़ी, सुरेश जलालुदीन माजरा व अन्य सरपंच व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com