बाबैन, शर्मा । आज बाबैन ब्लाक समिति के चेयरमैन व वाईय चेयरमैन का चुनाव बाबैन के खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में सपन्न हुआ। यह चुनाव रिटर्निग अधिकारी हरप्रीत कौर व नोडल अधिकारी आ.एस.कलसी व बीडीपीओ आशुतोष की देखरेख में सपन्न हुआ। ब्लाक समिति के कुल 12 सदस्य मौके पर पहुंचे। बता दें कि बाबैन में ब्लाक समिति का चेयरमैन एससी वर्ग पुरूष के लिए पहले से आरक्षति था और ब्लाक समिति के वार्ड नंबर 5 से जरनैल सिंह एससी सीट से चुनाव जीतकर आए थे तो एससी सीट आरक्षित होने के कारण जरनैल सिंह को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया।
वहीं वाईस चेयरमैन के लिए अमन शर्मा व मनमीत कौर के बीच चुनाव हुआ जिसमें अमन शर्मा को 7 वोट मिले और मनमीत कौर को 5 वोट मिले। इस चुनाव में अमन शर्मा बाबैन ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन बने। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक पवन सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। पूर्व विधायक पवन सैनी ने बताया कि ब्लॉक समिति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। यह बहुत ही खुशी की बात है चेयरमैन जरनैल सिंह व वाईस चेयरमैन अमन शर्मा बने ।
उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति के सभी वार्डो में सम्मान रूप से विकास कार्य करवाए जाएगें। इस मौके पर समाजसेवी डिम्पल सैनी, विकास शर्मा जालखेड़ी, अग्रेज सिंह, सुखविन्द्र सिंह, हुसनपाल, दवेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नवनियुक्त ब्लाक समिति चेयरमैन जरनैल सिंह ने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया गया है वह उस पर खरा उतरेंगे और ब्लॉक में विकास कार्यो को गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी साथियों को साथ लेकर सरकार की जीरो टोलरेंस नीति पर काम किए जायेगे और सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
वाईस चेयरमैन अमन शर्मा ने बताया कि सभी साथियों ने जो मान सम्मान उनको दिया है वह उसको अटूट रखेंगे और सभी को साथ लेकर आमजन की सेवा करने का काम करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया।
पंचायत समिति के चुनाव करवाने के लिए 12 बजे खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए गए थे लेकिन वार्ड नंबर 4 से सदस्य रेनू बाला समय पर न पहुंचने के कारण पुलिस अधिकारीयों के द्वारा उन्हें अंदर नही आने दिया लेकिन वे अपनी जिद्द पर अड़ी रही और चुनाव अधिकारी हरप्रीत कौर व नोड़ल अधिकारीयों के द्वारा एक्ट पढऩे के बाद उसे 12 बजकर 45 मिनट पर उसे वोट डालने के लिए अंदर बुलाया गया।
बाबैन थाना प्रभारी सीमा कुमारी भी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रही ताकि पंचायत समिति के चुनाव का शातिपूर्ण करवाया जा सके और पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव शांतिपूर्ण सपन्न हुआ।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com