बाबैन, शर्मा । आज बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में बाबैन ब्लाक के सरपंचों की एक बैठक हुई जिसमें सरपंच एसोसिशन के प्रधान पद को लेकर चुनाव हुआ। बता दें की बाबैन ब्लाक में 45 पंचायत आती है इस चुनाव में गांव टाटका से सरपंच दुनीचंद व गांव बरेथला से सरपंच संदीप चहल ने प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन आपसी सहमति न होने के कारण चुनाव करवाया गया।
जिसमें 44 सरपंचों ने अपनी वोट का प्रयोग किया जिसमें दुनीचंद टाटका को 23 वोट मिले व संदीप बेरथला को 21 वोट मिले और दो वोट से दुनीचंद टाटका सरपंच एसोशिएसन के प्रधान बने। वहीं सरपचों के द्वारा सरपंच संदीप बेरथला को सर्वसम्मति से सरपंच एसोशिएसन को उप प्रधान नियुक्त कर दिया।
इस मौके पर नवनियुक्त सरपंच एसोशिएसन के प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि सरपंचों के द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौपाी गई है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि जो सरपंचोंं की अधूरी मांगे पड़ी है उनको पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होनें कहा कि बाबैन ब्लाक के सभी गांवों के सरपंचों को साथ लेकर गांव में विकास कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं सरपंच एसोसिएशन के उप प्रधान संदीप बेरथला ने कहा कि बाबैन ब्लाक के सरपंचों के द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वार ई टैरिंग को लागू किया है बाबैन ब्लाक के सभी सरपंच इसका विरोध करते है। उन्होंने कहा कि सरपंचों की जो समस्यांए है उन्हें प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस मौके पर सरपंच संजीव गोल्डी, सरपंच राकेश सघौर, यशदीप सांगवन, सरपंच सुखश्याम धनानी, सरपंच जसबीर पूनिया बिंट, सरपंच बब्बू भगवानपुर, सरपंच गुरमीत मरचेहड़ी, भाग सिंह ईशरहेड़ी, सरपंच नरेश कुमार, सरपंच रोहित मुहवाखेड़ी, सरपंच रामकरण, सरपंच लछमन भगवानपुर, कुलदीप सुरजगढ़, पवन हरिपुरा, ओम प्रकाश, बलवंत बरगट, शेर सिंह भूखड़ी, राहुल झंडोला, सुनील खिड़की व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com