Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 5:09 PM

सरपंचों के काम की सीमा 20 लाख करे सरकार : दुनीचंद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बाबैन खंड की सरपंच एसोसिएशन ने सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के द्वारा ई-टेंडिरिंग प्रणाली के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। बाबैन ब्लाक के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि अगर सरकार के द्वारा जल्द से जल्द ई-टेंडिरिंग प्रणाली को रद्द नही किया गया तो पूरे प्रदेश में खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी और वह तालाबंदी ई-टेंडिरिंग प्रणाली रद होने के बाद ही खोली जाएगी।

प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि जल्द ही सरपंच एसोसिएशन ई-टेंडिरिंग प्रणाली के विरोध में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगी। प्रधान दुनी चन्द ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सरपंचों के काम करने की सीमा 2 लाख के स्थान पर कम से कम 20 लाख करे ताकि सरपंच अपना कार्य सुचारु रुप से कर सके। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सरपंचों को 20 लाख तक के विकास कार्य काम करने की छूट नहीं दी तो टेंडर प्रक्रिया के तहत होने वाले विकास कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी जिसकी सारी बदनामी सरपंचों पर आएगी।

उन्होंने कहा कि सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक बाबैन प्रदेश के सरपंचों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और सरकार के इस कदम का कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने हरियाणा के पंचायत मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि सरपंच प्रतिष्ठित व्यक्ति है उन्हें काम करने से पहले ही चोर ना समझा जाए और पंचायतों को फ्री हैंड काम करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरपंच गलत कार्य करता मिले तो सरकार उसके खिलाफ सरकार एक्शन ले।

प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि जल्द ही कुरूक्षेत्र जिले के सरपंच संगठित होकर जिला स्तर आंदोलन शुरू किया जाएगा। दुनीचंद ने कहा कि प्रदेश सरकर पंचायतों पर तानशाही निर्णय थोपने बंद करे और प्राथमिकता के आधार पर पंचायतों पर लगाए गए ई-टेंडिरिंग प्रणाली का वापिस लें।

इस मौके पर पिपली सरपंच एसोसिशन के प्रधान जितेंद्र खैरा, लाडवा एसोसिएशन के प्रधान सुभाष धनौरा, सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल प्रहलादपुर, सरपंच रामकरण बरगट, राजेश भूरा कालीरोनो, सरपंच प्रतिनिधि बलवंत बरगट, सरपंच राजबीर हमीदपुर, पवन हरिपुरा व अन्य सरपंच मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर