बाबैन, शर्मा । पूरे प्रदेश में सरपंचों ने प्रदेश सरकार की ई-टेंडरिंग प्रणाली के खिलाफ लगातार विरोध किया जा रहा है जिसके चलते मंगलवार को सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय के गेट पर ताला जड दिया औरई-टेंडरिंग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया । सरंपचों का नेतृत्व करते हुए सरपंच एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान दुनी चंद और उप प्रधान संदीप चहल ने कहा कि जब तक सरकार ग्राम पंचायतों पर थोपे गये तुगलकी फरमान को रद्द नहीं करती तब तक बीडीपीओ ब्लॉक पर जड़ा ताला नहीं खुलेगा।
दुनी चंद ने कहा कि अगर हरियाणा के सरपंच एक महीने तक पंचायत के काम बंद कर देंगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि आने वाले 2024 वर्ष में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने है और ऐसे में प्रदेश सरकार को गांव की सरकार के पास आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टोहाना बैठक में सरपंचों ने संयुक्त रूप से तीन बड़े फैसले लिए, जिनमें 23 जनवरी को टोहाना के बिढाईखेड़ा में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की प्रगति रैली में सीएम को काले झंडे दिखाए जाएंगे, 16 जनवरी से प्रदेश भर के बीडीपीओ कार्यालयों पर ताला जड़ा गया है और 22 जिलों से 22 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस कमेटी का मार्गदर्शन करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री ने सरपंचों के खिलाफ चोर शब्द का प्रयोग किया है वह निंदनीय है जिसके लिए पंचायत मंत्री को सरपचों से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर सरपंच नवाब सिंह, रामकरण, लज्जा राम, जसबीर सिंह, पवन कुमार, गुरदीप सिंह ईशरहेडी, सोहन लाल, राजिंद्र सिंह नखरोजपुर, धर्मपाल, सुनील खिडकी, रोहित कुमार, ओम प्रकाश, कर्मबीर लोहट, सुरेंद्र कुमार, जसबीर सिंह, राजबीर, संजीव कुमार, गीता देवी, नीलम देवी, सुमित व अन्य सरपंच एवं उनके प्रतिनिधी मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com