युवा नेता संदीप गर्ग ने गांव बिहोली में धरने पर जाकर दिया सरपंचों को समर्थन
कुरुक्षेत्र/पिपली । गांव बोहली में स्तिथ खंड विकास पंचायत कार्यालय पर पिछले कई दिनों से सरपंच ई-टेंडरिंग को बंद करने व राइट टु कॉल वापिस लेने के बारे में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को अपना समर्थन देने युवा नेता संदीप गर्ग पहुँचे। उन्होंने सरपंचों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
युवा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि पिछले तीन साल से ग्रामीण चुनाव का इंतजार कर रहे थे और अब तीन साल बाद चुनाव हुए थे और सरपंचों को ग्रामीणों ने चुना है, गांव की सरकार को छोटी सरकार कहा जाता है। भाजपा सरकार को सरपंचों की बातें मानकर धरना खत्म करवाना चाहिये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे-ऐसे धरने करवाकर माहौल ख़राब करना चाहती है। वहीं सरपंच जितेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग योजना लागू करके सरपंचों के विकास कार्यों में बाधा बनी हुई है, क्योंकि सरपंच मात्र दो लाख रुपए ही खर्च करके विकास कार्य कर सकते हैं। यदि इससे ऊपर का कार्य होगा तो वह उसके टेंडर निकाले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार इस नियम को बदले। वहीं इससे पूर्व सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया तो वहीं पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर नरेन्द्र, संदीप, राजेश, दीपक, बलविंद्र, विक्रम सिंह, रामकुमार, तेजपाल, बलजीत, रघुबीर, संजय कुमार, चेतन कुमार, देवी दयाल, ख़ुशी राम, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com