जब तक सरपंचों की मांगे पूरी नही होगी तब तक प्रर्दशन जारी रहेगा
बाबैन, शर्मा । बाबैन ब्लॉक की सरपंच एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पिछले आठ दिन से बीडीपीओ कार्यालय बाबैन पर सरपंचों द्वारा ताला भी जुड़ा हुआ है। जिसके कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ब्लॉक के सरपंचों ने बाबैन सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका व वरिष्ठ उप्रधान संदीप चहल बेरथला की अगुवाई में हरियाणा के सरकार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का पुतला भी फूंका और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि जब तक सरकार सरपंचों की मांगें नहीं मानेगी और ई ट्रेडरिंग वापस नहीं लेगी तब तक सरपंच अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे और बीडीपीओ ताल दफ्तर का ताला नहीं खोलेंगे। दुनीचंद ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई ई-टेंडरिंग योजना गांव के विकास कार्यो में बाधा बनी हुई है क्योंकि सरपंच केवल दो लाख रूपये तक के ही विकास कार्य पर खर्च कर सकते हैं जोकि पहले बीस लाख रूपये थी। उन्होंने कहा कि अगर गांव में दो लाख रूपये से ऊपर का कोई भी विकास कार्य होगा तो उसके टेंडर निकाले जाएंगे जो सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि ठेकेदार के द्वारा किया गया काम सही ढंग से नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह नियम बदला जाना चाहिए और गांव में विकास कार्य करवाने की अनुमति बीस लाख रूपए तक करनी चाहिए। बाबैन सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका, वरिष्ठ उप प्रधान संदीप चहल बेरथला, सरपंच सुखश्याम धनानी, पिंकू जालखेड़ी, सरपंच राजबीर हमीदपुर, पवन हरिपुरा, सरपंच रामकरण, सरपंच लज्जाराम, सरपंच अजय, सरपंच सोहनालाल, जसदीप सिंह, सुरेश जलालुदीप माजरा, ओमप्रकाश व अन्य सरपंच मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com