Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 8:49 AM

गन्ने की कीमतों में घोषित वृद्धि ऊँट के मुँह में जीरे के समान : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,शर्मा । लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गन्ने की क़ीमतों में मात्र 10 रूपये की वृद्धि करके वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हंै। पिछले साल चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादकों को प्रति क्विंटल गन्ने की क़ीमत 362 रूपये दी गई थी जो अब बढ़ा कर 372 रूपये प्रति क्विंटल की गई है। जबकि गन्ना उत्पादक किसान बीज, खाद, कीटनाशक दवाइयों, डीज़ल तथा अन्य उत्पादक सामग्री की क़ीमतों मे बेतहाशा वृद्धि के कारण 450 रूपये प्रति क्विंटल की माँग कर रहे थे।

मेवा सिंह बाबैन में पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों को गन्ने की क़ीमतों के कारण घाटा हो रहा है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री चीनी मिलों की वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं हैं, या फिर चीनी मिलों की वर्किंग में कहीं कमी है, जिसका दोष गन्ने की क़ीमतों पर मड़ रहे हैं। यह सर्वविदित है कि चीनी मिलें एक एनर्जी बेस्ड उद्योग हैं जिसके सभी उत्पाद, उपोत्पाद, अवशेष आदि एनर्जी से जुड़े हैं। चाहे चीनी हो, गुड़ हो, प्रेस मड हो या बिजली उत्पादन हो सभी उत्पाद अपने आप में चीनी मिलों की आय में अच्छी बढ़ोतरी करता है। भाजपा सरकार द्वारा गन्ने की क़ीमतों में घोषित वृद्धि ऊँट के मुँह में जीरे के समान है और गन्ना उत्पादकों का अपमान है।

मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस राज गन्ने का भाव देश में सबसे सर्वाधिक रहा है हुड्डा सरकार ने हमेशा किसान, मजदूर गरीव वर्ग के भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होनें ने कहा कि गन्ने की कीमत न बढऩे के कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। भाजपा सरकार मामले पर पुनर्विचार करके और किसान विरोधी नीतियों को नकारते हुए गन्ने की क़ीमतें 400 रूपये प्रति क्विंटल घोषित करे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, मामचंद प्रजापत व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर